हरदा से जितेन्द्र अग्रवाल की रिपोर्ट...
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:- 8085199183
(टाइम्स ऑफ क्राइम)
toc news internet channel
हरदा। शहर के नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर स्थित नदी के पुलों पर रैलिंग नहीं होने से दुर्घटना का खतरा रहता है। बारिश के मौसम में बाढ़ के कारण स्टेट हाईवे पर स्थित अजनाल पुल और मुकुल नदी के पुल की रैलिंग बह गई थी लेकिन इसे अभी तक दुरुस्त नहीं किया गया है। अजनाल पुल की रैलिंग तो उखड कर सड़क पर आ गई है। रात के समय यहां कभी भी दुर्घटना हो सकती है। रहवासियों ने बताया कि प्रतिदिन गांव से हरदा शहर में आना जाना होता है लेकिन अजनाल पुल की रैलिंग टूट जाने के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की संभावना बनी रहती है कुछ साल पहले बारिश में खातेगांव के पास बागदी नदी में एक बस सवारी सहित बह गयी थी जिसमें सवार कई यात्रियों की मौत हो गयी थी इसके बाद भी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है या फिर किसी बड़े हादसे के इंतजार मे है.च
Posted by 03.39
, Published at
Tidak ada komentar:
Posting Komentar