अभिनेत्री श्रुति हासन अपनी आने वाली फिल्म ‘डी डे’ में एक वेश्या का किरदार निभाने जा रही हैं। इस किरदार में उन्होंने अर्जुन रामपाल के साथ कई बोल्ड सीन भी दिए हैं। श्रुति का कहना है कि उनका किरदार फिल्म में केवल मनोरंजन के लिए नहीं डाला गया, वरन वह कहानी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। निखिल अडवानी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘डी डे’ एक जासूसी थ्रिलर फिल्म है, जो 19 जुलाई को रिलीज होने वाली है। श्रुति ने बताया कि वे फिल्म में एक वेश्या का रोल कर रही हैं। इस चरित्र को फिल्म में मनोरंजन की तरह इस्तेमाल नहीं किया गया, बल्कि यह कहानी का एक खास हिस्सा है। उन्होंने बताया कि अगर आप किरदार को गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं तो दर्शकों के साथ ही अभिनेता भी इसे पसंद नहीं करता। यह फिल्म का अभिन्न अंग है। एक अभिनेता के रूप में मुझे लगता है कि हमें सभी भावनाओं और इच्छाओं को व्यक्त करना चाहिए, क्योंकि ये मानवीय भावनाओं का हिस्सा हैं। फिल्म में उनके साथ इरफान, ऋषि कपूर और हुमा कुरैशी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
Posted by , Published at 04.35



Tidak ada komentar:
Posting Komentar