जागरूकता प्रेक्षक ने एमसीएमसी एवं पेड न्यूज पर की चर्चा

जागरूकता प्रेक्षक ने एमसीएमसी एवं पेड न्यूज पर की चर्चा

इलेक्ट्रॉनिक चैनलों की होगी रिकार्डिंग, विज्ञापन की लेना होगी अनुमति 

छतरपुर // इमरान खान 
 toc news internet channel 

छतरपुर. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छतरपुर जिले के लिये नियुक्त किये गये जागरूकता प्रेक्षक श्री बी नारायणन ने स्थानीय सर्किट हाउस में मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति ;एमसीएमसीद्ध एवं पेड न्यूज के संबंध में संबंधित अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने एमसीएमसी कमेटी के सदस्यों की जानकारी लेकर मीडिया मॉनिटरिंग के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि एमसीएमसी कमेटी के द्वारा अभ्यर्थियों के फेसबुक एवं ट्विटर एकाउण्ट की सतत् निगरानी की जाये। इसी तरह अभ्यर्थियों द्वारा भेजेे जा रहे बल्क एसएमएस पर भी निगाह रखी जाये। एमसीएमसी कमेटी द्वारा जिले में संचालित स्थानीय केबल एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक चैनलों की रिकार्डिंग कर मॉनिटरिंग सुनिश्चित् की जाये।

उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पेड न्यूज रोकने के संबंध में निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार एमसीएमसी कमेटी द्वारा कार्य सुनिश्चित् किया जाये। उन्होंने कहा कि प्रिंट मीडिया में राजनैतिक खबरें एवं विज्ञापनों के प्रकाशन की कतरनें प्रतिदिन कराई जाना सुनिश्चित् की जायें। समिति द्वारा यह भी देखा जाये कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारित किये गये विज्ञापन की अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व अनुमति ली गई है या नहीं। उन्होंने कहा कि विज्ञापन के पूर्व अनुमति नहीं लेने पर समिति द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

चर्चा के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जे के श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर श्री रवीन्द्र चौकसे एवं जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री नितिन दुबे सहित एमसीएमसी समिति के सदस्य-सचिव एवं जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह मौजूद थे।  
फोटो क्रमांक 01 संलग्न है।


Posted by Unknown, Published at 01.38

Tidak ada komentar:

Posting Komentar

Copyright © THE TIMES OF CRIME >