छतरपुर // इमरान खान
Present by : toc news internet channel
छतरपुर. अनुविभागीय अधिकारी एवं छतरपुर विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी श्री डी पी द्विवेदी ने प्राथमिक शाला, बरा में पदस्थ सहायक शिक्षक रामस्वरूप अहिरवार को प्राथमिक पाठशाला भवन, कीरतपुरा में स्थापित किये गये मतदान केंद्र क्रमांक 12 का बूथ लेवल अधिकारी नियुक्त किया था, किंतु श्री अहिरवार ने संकुल प्राचार्य, शासकीय उ0मा0विद्यालय, सलैया द्वारा इस संबंध में जारी आदेश को तामील कराये जाने पर लेने से इंकार कर दिया। शिक्षक का यह कृत्य वरिष्ठ कार्यालय के आदेश एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 का उल्लंघन मानकार एसडीएम श्री द्विवेदी ने कारण बताओ नोटिस के माध्यम से 2 दिवस में समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश बीएलओ को दिये हैं, अन्यथा की स्थिति में एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।
Posted by Unknown, Published at 01.36
Tidak ada komentar:
Posting Komentar