गल्ला व्यापारी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
छतरपुर // इमरान खान
toc news internet channel
इस सिलसिले में यूपी के राठ निवासी गगा व्यापारी संदीप अग्रवाल, ड्राइवर माधव पाल और एक साथी शरीफ बैग को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूंछताछ की जा रही है।
पकड़े गए गगा व्यापारी ने दावा किया है कि उसने व्यवसाय के सिलसिले में बरामद धनराशि बैंक से चैक द्वारा निकाली थी। पुलिस ने मामला जांच के लिए आयकर विभाग के सुपुर्द कर दिया है। मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच प्रभारी ओंकर तिवारी ने अपने मातहत प्रधान आरक्षक वेदप्रकाश पटैरिया, रामसंजीवन, किशोर कुमार, राहत खान, सत्येन्द त्रिपाठी, जीतेन्द्र, धर्मेन्द तथा सिटी कोतवाली पुलिस के सहयोग से कार की तलाशी लेकर उक्त धनराशि बरामद करने में कामयाबी हासिल की है।
Posted by 01.43
, Published at
Tidak ada komentar:
Posting Komentar