प्रतिनिधि // शेख अज्जू (नरसिंहपुर //टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से संपर्क:- 94243 05086
toc news internet channel
नरसिंहपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नरसिंहपुर की जारी विज्ञप्ति अनुसार शिक्षक, अध्यापक आचार संहिता का पालन करें तथा समयावधि का ध्यान रखें। अधिकांश शालाओं में चुनावी बूथ बने हैं। बूथ पर आवश्यक व्यवस्था व निर्देशों का पालन करना जैसे प्रकाश, फर्नीचर व्यवस्था व राजनीतिक पार्टियों के नारे, फोटो, चिन्ह आदि को पेपर पुताई से ढककर कार्य करने है, इस हेतु शिक्षकों को किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा। विशेष कारणों के लिए निर्वाचन कार्यालय से अनुमति आवश्यक होगी।
सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत चलाये जा रहे प्रोग्राम में विकासखंड स्तरीय दलों द्वारा निरीक्षण किये जा रहे हैं। शालाओं में लगातार शिक्षक, अध्यापक अनुपस्थित या हस्ताक्षर कर समय अवधि के पूर्व शाला प्रांगण का त्याग कर देते हैं। उन्हें विभाग द्वारा बार-बार पत्रों, कारण बताओ सूचना, प्रेस नोट, आदि के माध्यम से सचेत किया जा रहा है। निरीक्षण दल द्वारा सीधे आकस्मिक टेस्ट छात्रों के लिए जाते हैं।
इसमें शुद्धलेख, विषयगत जानकारी, सामान्य ज्ञान साफ-सफाई व कार्यालय का रिकार्ड देखा जाता है, पाया गया है कि लड़कियों की अपेक्षा लड़के साफ-सफाई के लिए आदतन कम ध्यान देते हैं।
ग्रामीण छात्र-छात्राओं में दांत, नाखून व बाल सामान्य से कम साफ-सुथरे दिखे निरीक्षण में शासकीय प्राथमिक शाला में थलवाड़ा के प्रभारी अध्यापक पटैल अपने साथ चाबी रखे होने के कारण मौके पर रिकार्ड का परीक्षण नहीं हो सका। शासकीय माध्यमिक शाला आदेगांव में नरेश मेहरा स्वास्थ्य संबंधी कारण से समय अवधि के पूर्व शाला छोड़ गये। कमलेश कौरव कार्य हेतु अन्यत्र गये हैं, इसी क्रम में प्राथमिक शाला ढाना में दिनेश चौरसिया, श्रीमति सावित्री मालवीय, श्रीमति सरिता किलेदार, हस्ताक्षर कर समयावधि के पूर्व शाला से चली गई।
शासकीय प्राथमिक शाला रहमा की श्रीमति निधि साहू वैधानिक स्वीकृति के बिना अवकाश पर रहीं। मध्यान्ह भोजन का बैरागढ़ को छोड़कर संचालित मिले। स्वसहायता समूह इंदिरा बैरागढ़ के संचालन में घोर लापरवाही देखने को मिली इस संबंध में प्रधानपाठक माध्यमिक शाला बैरागढ़ द्वारा अनेकों पत्र लिखे गये। दल द्वारा समूह इंदिरा, प्राथमिक शाला राजीव नगर व माध्यमिक शाला बैरागढ़ में संचालित है। पृथक करने की कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।च
Posted by 02.40
, Published at
Tidak ada komentar:
Posting Komentar