हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

toc news internet channal

22_06_2013-WA0017
मुंबई पुलिस ने यहां के ओशिवारा इलाके की एक आलिशान इमारत मीरा टावर के फ्लैट नंबर 1402 में छापा मारकर हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी में पुलिस ने 3 दलालों के साथ-साथ 5 लड़कियों को भी गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात यह है कि जो 5 लड़कियां गिरफ्तार की गई हैं, उनमें एक हाई प्रोफाइल एक्ट्रेस है, जबकि 3 नाबालिग हैं।

जानकारी के अनुसार पकड़ी गई अभिनेत्री कुछ भोजपुरी फिल्मों में काम भी कर चुकी है। फिलहाल इसके नाम का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने जिन 3 दलालों को गिरफ्तार किया है, उनमें एक नाम इमत्याज है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने काफी प्लानिंग के साथ इस सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। बताया गया है कि इन लड़कियों से काफी महंगा सौदा तय किया जाता था।

गौरतलब है कि मीरा टावर आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की एक सोसाइटी है। जिस फ्लैट में यह सेक्स रैकेट चल रहा था, वह एक आईएएस का फ्लैट है, जो उसने किराये पर दिया था।
Posted by Unknown, Published at 06.56

Tidak ada komentar:

Posting Komentar

Copyright © THE TIMES OF CRIME >