ग्राम बडख़ेरा एवं खजुरी में बिक रही अवैध शराब
रिपोर्टर// विवेक उरमलिया (बडखेरा खजूरी// टाइम्स ऑफ क्राइम)
रिपोर्टर से संपर्क:- 9926613185
ग्राम बडख़ेरा खजुरी में विगत कई वर्षों से अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। जिससे से ग्रामीण क्षेत्रा में बड़ा गंदा माहौल है। इसमें हर वर्ग का व्यक्ति नशे की आदत डाल रहा है। एवं परिवार और समाज में शर्मिन्दगी महसूस करनी पड़ रही है। अभी कुछ दिन पहले एक शराबी ने एक महिला को गाली-गलौज कर मारने की कोशिश की । इस घटना से दुखत: होकर गांव की सभी महिलाओं ने इकत्र होकर शराब की दुकाने बंद करवाने के लिए प्रशासन से मांग की है। और टाईम्स ऑफ क्राईम के माध्यम से गांव के प्रतिष्ठित व्यक्त्यिों ने भी इस बिक रही अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करने की मंाग की है।
Posted by 07.22
, Published at
Tidak ada komentar:
Posting Komentar