संतोष गांगेले की रिपोर्ट
toc news internet channel
नौगॉव राजस्व अधिकारी ने उप पंजीयक कार्यालय में प्रस्तुत दस्तावेजों में जो बिक्रेता, क्रेता, दस्तावेज के गवाहों की कूट रचित कार्यावाही है लेकिन दस्तावेज लेखक, बेचने एव खरीदने बालों को ही दोषी मानते हुये जॉच अधिकारी ने नौगॉव उप पंजीयक को अपने पत्र क्रमॉक 595/प्रवा0-2/2013 दिनांक 17 अप्रेल 2013 के व्दारा आदेषित किया कि वह सभी के बिरूध्द नौगॉव थाना में अपराध पंजीबध्द कराएैं । लेकिन राजनैतिक दवाव के चलते यह प्रकरण पुलिस ने दर्ज करने से मना करते हुये प्रकरण को बापिस कर दिया । इस सम्पूर्ण प्रकरण में राजस्व की लाखों की क्षति हुई जिस पर जॉच अधिकारी ने कोई बिचार नही किया न ही उप पंजीयक के बिरूध्द विभागीय जॉच कराने के लिए कमेटी का गठन किया । इस कारण इस कूुट रचित प्रमाण पत्र दस्तावेज को तैयार करने बाले को बचने का सीधा मौका दिया गया ।
छतरपुर जिला के कर्मठ व ईमानदारी जिला कलेक्टर डा0 मसूद अख्तर से पक्षकारों ने अनुरोध करते हुये कहा कि इस सम्पूर्ण प्रकरण की जॉच महाराजपुर नगर निरीक्षक या पुलिस अनुविभागीय अधिकारी से कराई जाकर प्रमाण पत्र फर्जी बनाने बालों के बिरूध्द कार्यावाही की जावें जो दोषी है उन्हे गिरफ्तार किया जावें जिससे कानून के साथ खिलवाड़ करने बालों को सजा मिल सके ।
Posted by 02.44
, Published at
Tidak ada komentar:
Posting Komentar