प्रतिनिधि // शेख अज्जू (नरसिंहपुर// टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से संपर्क:- 94243 05086
विधवा मां ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन दे हत्या या अपहरण की जताई
नरसिंहपुर। जनसुनवाई में करेली के ग्राम रेवानगर में रहने वाली नीमाबाई पति स्व. लालजी विश्वकर्मा ने पुलिस अधीक्षक से की गयी शिकायत में बताया कि मेरा द्वितीय पुत्र कोमल विश्वकर्मा का विवाह 12 वर्ष पूर्वबारूरेवा में हुआ था, लेकिन बहु के एक अन्य व्यक्ति से संबंध होने के कारण दोनों में अनबन रहती थी। लगकाग 1 वर्ष पूर्व बहु ने मेरे पुत्र को छोड़ दिया और न्यायालय में हर्जा-खर्चा का मामला चल रहा है।
नीमा बाई ने शिकायत में बताया कि उनकी बहु अपने मायके बारुरेवा में ही अपनी पुत्री के साथ रह रही है, जब रिश्तेदारों ने कोमल से कहा कि अपनी पुत्री को वापस ले आओ तो गत 5 जुलाई 2013 को कोमल बारूरेवा गया लेकिन अब तक वापस नही लौटा। कोमल की माँ ने आशंका जताई है कि उसके पुत्र के साथ या तो कोई घटना कारित कर दी गयी है या फिर उसे अगवा कर लिया गया है। इस संबंध में सिंहपुर चौकी में गुम इंसान का मामला का कायम किया गया है। नीमा बाई ने शीघ्र कार्यवाही कर पुत्र को ढूंढऩे की मांग की है।
नीमा बाई ने शिकायत में बताया कि उनकी बहु अपने मायके बारुरेवा में ही अपनी पुत्री के साथ रह रही है, जब रिश्तेदारों ने कोमल से कहा कि अपनी पुत्री को वापस ले आओ तो गत 5 जुलाई 2013 को कोमल बारूरेवा गया लेकिन अब तक वापस नही लौटा। कोमल की माँ ने आशंका जताई है कि उसके पुत्र के साथ या तो कोई घटना कारित कर दी गयी है या फिर उसे अगवा कर लिया गया है। इस संबंध में सिंहपुर चौकी में गुम इंसान का मामला का कायम किया गया है। नीमा बाई ने शीघ्र कार्यवाही कर पुत्र को ढूंढऩे की मांग की है।
Posted by , Published at 02.37

Tidak ada komentar:
Posting Komentar