परंपरागत सोच से दूर समझे जाने वाले बॉलीवुड में भी लोग लिंग-भेद से ऊपर नहीं उठ पा रहे हैं। अपनी बेटी की उम्र की लड़की करीना कपूर से हाल ही में दूसरी शादी रचाने वाले सैफ अली खान को अपनी बहन के बोल्ड सीन पर आपत्ति है और वह बेहद नाराज भी हैं।
तिग्मांशु धुलिया की आने वाली फिल्म साहेब, बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स में इरफान खान के साथ सोहा अली खान ने कुछ बोल्ड सीन्स किये हैं, जिस पर सैफ अली खान को आपत्ति है और वह इस बात को लेकर वह बेहद नाराज भी हैं। खैर, सैफ की नाराजगी की परवाह किये बिना सोहा फिल्म को लेकर खुश हैं। आश्चर्य की बात तो यह है कि सैफ अली को अपनी पत्नी करीना कपूर के किसी भी तरह के सीन पर कोई आपत्ति नहीं है, जिससे एक बात साफ़ हो गई है कि बॉलीवुड के लोगों की सोच आम आदमी जैसी है। एडवांस सोच के समझे जाने वाले यह लोग भी पुरुषवादी मानसिकता के ही हैं। अमिताभ बच्चन भी अपनी पत्नी जया बच्चन और पुत्रवधू ऐश्वर्य राय के साथ फ़िल्में करते दिखते हैं, लेकिन बेटी श्वेता बच्चन को फिल्मों से ही दूर रखते हैं।
Posted by 02.35
, Published at
Tidak ada komentar:
Posting Komentar