सूत्रों ने कहा कि दत्त ने करीब 20 दिन पहले आवेदन सौंपा जिस पर प्रक्रिया जारी है। जेल सुपरिंटेंडेंट योगेश देसाई ने 53 साल के संजय दत्त से पैरोल के लिए आवेदन मिलने की पुष्टि करते हुए बीमारी के बारे में बताने से इंकार कर दिया जिसका वह उपचार कराना चाहते हैं।
देसाई ने कहा, 'हमने उनके पैरोल के आवेदन को डिविजनल कमिश्नर को भेज दिया है। डिविजनल कमिश्नर संबंधित थाने से विस्तृत रिपोर्ट हासिल करेंगे और फिर आवेदन पर विचार करेंगे। पैरोल देते वक्त संजय दत्त के व्यवहार पर भी विचार किया जाएगा।'
Posted by 08.46
, Published at
Tidak ada komentar:
Posting Komentar