Present by : toc news internet channel
भोपाल // विनोद मिश्रा
खबर आ रही है की अशोक गोयल का
शूटर शाहिद ख़ान उर्फ भूरा कबाड़ी को
होशंगाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शाहिद ख़ान पर भोपाल सहित प्रदेश मे दर्जनों प्रकरण दर्ज हैं कई वर्षो से ये पुलिस को चकमा दे रहा था, भोपाल में शाहिद ख़ान गोयल बिल्डर्स के संचालक अशोक गोयल के लिए
अड़ीबाजी कर वसूली का काम करता था
रिवाल्वर अड़ा कर अड़ीबाजी करने वाले शाहिद खान अशोक गोयल का शूटर है जिसके ऊपर होशंगाबाद थाने में दर्जनों केस दर्ज है जिसमें वो पहले से ही फरार था । शाहिद खान का मूल व्यवसाय कबाड़ी का है। होशंगाबाद के लोग उसे भूरा कबाड़ी के नाम से जानते है प्रेस के कार्यालय में घूसकर धमकी अड़ीबाजी के मामले में इसकी एम.पी.नगर पुलिस को तलाश है वहीं होशंगाबाद पुलिस भी इसकी तलाश में लगी थी। पूरी खबर थोड़ी देर में.......
पत्रकार विनय डेविड पर रिवाल्वर अड़ा मांगी थी फिरौती
|
अड़ीबाज बिल्डर्स अशोक गोयल पुलिस थाना एम.पी. नगर में धारा 387, 492, 294, 506 एवं 120 बी के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की |
|
अड़ीबाज शाहिद खान अशोक गोयल का शूटर |
|
फरौती अड़ीबाजी के षडय़ंत्र में शामिल चार आरोपियों अंचित गोयल, दिनेश राज, राकेश चदोले, संतोष जादोन को गिरफ्तार कर लिया और 31 दिसम्बर 2012 को भोपाल सी.जी.एम. श्री सोनकर जी की कोर्ट में विभिन्न धाराओं के तहत पेश कर दिया। |
|
अड़ीबाज भूरा कबाड़ी उर्फ शाहिद खान अशोक गोयल का शूटर और उसका फरार साथी |
Posted by Unknown, Published at 23.23
Tidak ada komentar:
Posting Komentar