नरसिंहपुर- रेत के अवैध उत्खनन एवं भण्डारण का बनाया पंचनामा

नरसिंहपुर- रेत के अवैध उत्खनन एवं भण्डारण का बनाया पंचनामा

नरसिंहपुर से सलामत खान की रिपोर्ट....
(टाइम्स ऑफ क्राइम)
toc news internet channel

नरसिंहपुर। जिले की गाडरवारा तहसील के तहत ग्राम पनागर में दुधी नदी के समीप रेत के अवैध उत्खनन एवं भण्डारण की शिकायत पर खनिज व राजस्व विभाग तथा पुलिस के संयुक्त अमले ने मौके का औचक निरीक्षण कर पंचनामा तैयार कराया। दो स्थानों पर संयुक्त कार्रवाई में करीब 370 घन मीटर रेत का भण्डारण पाया गया। यहां ताजा उत्खनन की रेत व गड्ढे मौके पर पाये गये। रेत का अवैध भण्डारण करेली तहसील के ग्राम समनापुर के निवासी फौलाद सिंह पटैल का बताया गया। रेत का भण्डारण करीब एक सप्ताह पहले करने की बात बताई गई। रेत का उत्खनन जे.सी.बी. के माध्यम से और परिवहन ट्राली व डम्फर द्वारा करना पाया गया । इन प्रकरणों में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. के विद्युत उपकेन्द्र पनागर की खसरा नंबर 581/5 की 0.405 हेक्टर रकबा भूमि पर ट्राली व डम्फर द्वारा रेत का भंडारण कुल 50 ढेरों में पाया गया, जिसकी मात्रा करीब 220 घनमीटर आंकी गई। विद्युत उपकेन्द्र के आपरेटर राजेश पिता रामसिंह पटैल ने बताया कि यह रेत एक सप्ताह पहले समनापुर के फौलाद सिंह पटैल ने भण्डारित की है। इसी तरह पनागर में खसरा नंबर 581/3 की 0.405 हेक्टर रकबा भूमि पर स्थित आशीर्वाद ढाबे के ग्राउन्ड पर करीब 150 घनमीटर रेत का भंडारण समनापुर के ही फौलाद सिंह पटैल द्वारा करना बताया गया। मौका निरीक्षण में ताजा उत्खनन की रेत व गड्ढे मिले। ढाबा मालिक राकेश आत्मज रामदयाल निवासी उदयपुरा जिला रायसेन और ढाबे पर उपस्थित कर्मचारियों ने पंचनामा को तस्दीक किया।

Posted by Unknown, Published at 07.10

Tidak ada komentar:

Posting Komentar

Copyright © THE TIMES OF CRIME >