नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के लिये आज का दिन ऐतिहासिक है। 57 वर्षों से चल रहा संघर्ष आखिरकार अपने मुकाम पर पहुंच गया, जब संप्रग की बैठक में तेलंगाना को अलग राज्य के रूप में हरि झंडी मिल गई। तेलंगाना समर्थकों के लिए आज शाम तक अच्छी खबर आ सकती है। सरकार ने अपने सहयोगी दलों से राय मश्वरे के लिए शाम चार बजे यूपीए की कोऑर्डिनेशन समिति की बैठक बुलाई। इस बैठक में आंध्र प्रदेश से अलग तेलंगाना राज्य के मुद्दे पर सभी दल एकमत दिखे। साथ ही कांग्रेस कार्यसमिति भी तेलंगाना पर आखिरी फैसला लेने वाली है। इस समिति की बैठक शाम 5.30 बजे होगी। माना जा रहा है कि अब सरकार और कांग्रेस पार्टी अलग तेलंगाना राज्य के गठन पर अपना फैसले का ऐलान कर सकते हैं।
Posted by , Published at 06.19
Tidak ada komentar:
Posting Komentar