विधानसभा से आज बीजेपी और आरजेडी ने मिड-डे मील के मुद्दे पर वॉकआउट किया। हंगामे के बीच विधानसभा में जेडीयू विधायक मंजीत सिंह ने कहा कि बोधगया ब्लास्ट और मिड-डे मील दोनों ही घटनाएं सामान्य नहीं हैं। दोनों की जांच गहराई से होनी चाहिए। ये राजनीतिक घटनाक्रम है, बिहार को अस्थिर करने के लिए ये विपक्ष की साजिश है। मंजीत सिंह ने कहा कि गया बम धमाकों में जो टाइमर इस्तेमाल हुआ है वो गुजरात में बना था। इस बात की जांच करनी पड़ेगी कि कहीं कीटनाशक भी गुजरात से तो नहीं आया था।
जेडीयू विधायक के इस बयान के बाद बिहार बीजेपी के नेता आगबबूला हो गए। बीजेपी के दिग्गज नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि जेडीयू नेताओं को मोदी फोबिया हो गया है। नीतीश कुमार एंड कंपनी पर मोदी का भूत सवार हो गया है। गिरिराज सिंह के बाद जेडीयू विधायक को जवाब देने के लिए बीजेपी नेता जनार्दन सिंह समाने आए और बिहार सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि गुजरात में मिड-डे मील से आजतक एक बच्चे की मौत नहीं हुई, जबकि बिहार में 23 बच्चों की मौत सरकार की लापरवाही से हुई है। बिहार सरकार ने जिंदा बच्चों को बचाने में लापरवाही की। बच्चों को छपरा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सही से इलाज नहीं हो पाया।
Posted by , Published at 08.12

Tidak ada komentar:
Posting Komentar