शाजापुर. मध्य प्रदेश के शाजापुर में लोकायुक्त पुलिस ने मोमन बडोदिया में राजस्व निरीक्षक को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया.
लोकायुक्त निरीक्षक दिनेश पटेल ने बताया कि मोहना निवासी जगदीश खाती ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी पत्नी के नाम पर दर्ज कृषि भूमि के दस्तावेज ठीक करने के नाम पर राजस्व निरीक्षक निर्भय सिंह पारस दस हजार रुपये की रित की मांग कर रहा है.
लोकायुक्त पुलिस ने इस शिकायत के बाद आज योजनाबद्ध ढंग से पारस को उसके कार्यालय में प्रथम किश्त के रुप में पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. उसे बाद में 25 हजार रुपये के निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया.
Posted by , Published at 01.16
Tidak ada komentar:
Posting Komentar