शादी के बंधन में बंधने के बाद जब तलाक होता है, तो पहले एक रिश्ते में रहे दो लोग बेहद दूर हो जाते हैं। कुछ मामलों में यह मामला नफरत तक पहुंच जाता है। लेकिन अमेरिका में इस महिला ने जो किया, वह हैरान करने वाला है।
कैलिफोर्निया में रहने वाले कैथरीन किउ ने अपने पूर्व पति का लिंग काटकर उसे रसोईघर के कूड़ेदान में फेंक दिया। इस महिला को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।
50 वर्षीय कैथरीन सात साल के बाद पेरोल के लिए अर्जी दाखिल कर सकती है। उसके वकीलों का कहना है कि बचपन और पूर्व पति के हाथों उत्पीड़न सहने के कारण उसे कुछ मानसिक दिक्कतें है। लेकिन पीड़ित का कहना है इस हमले के बाद उसने अपनी जिंदगी का अहम हिस्सा और पहचान खो दी है।
किउ ने जुलाई 2011 में अपने पूर्व पति को नींद की गोलियां खिलाईं और उसके बाद उसका लिंग काट दिया। कैलिफोर्निया की ओरेंज काउंटी में अभियोजन पक्ष ने कहा कि कैथरीन ने अपने पूर्व पति को पलंग से बांधने की भी कोशिश की।
जब यह हमला हुआ, तो दोनों के बीच तलाक की प्रक्रिया चल रही थी। उस वक्त वहां पहुंचे पुलिस अधिकारियों से कैथरीन ने कहा कि उसका पूर्व पति इसी का हकदार था।
कैलिफोर्निया में रहने वाले कैथरीन किउ ने अपने पूर्व पति का लिंग काटकर उसे रसोईघर के कूड़ेदान में फेंक दिया। इस महिला को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।
50 वर्षीय कैथरीन सात साल के बाद पेरोल के लिए अर्जी दाखिल कर सकती है। उसके वकीलों का कहना है कि बचपन और पूर्व पति के हाथों उत्पीड़न सहने के कारण उसे कुछ मानसिक दिक्कतें है। लेकिन पीड़ित का कहना है इस हमले के बाद उसने अपनी जिंदगी का अहम हिस्सा और पहचान खो दी है।
किउ ने जुलाई 2011 में अपने पूर्व पति को नींद की गोलियां खिलाईं और उसके बाद उसका लिंग काट दिया। कैलिफोर्निया की ओरेंज काउंटी में अभियोजन पक्ष ने कहा कि कैथरीन ने अपने पूर्व पति को पलंग से बांधने की भी कोशिश की।
जब यह हमला हुआ, तो दोनों के बीच तलाक की प्रक्रिया चल रही थी। उस वक्त वहां पहुंचे पुलिस अधिकारियों से कैथरीन ने कहा कि उसका पूर्व पति इसी का हकदार था।
Posted by 01.55
, Published at
Tidak ada komentar:
Posting Komentar