भोपाल सेक्स रैकेट IAS, IPS और विधायक का नाम

भोपाल सेक्स रैकेट IAS, IPS और विधायक का नाम


Click to Downloadभोपाल- शहर के पॉश इलाके में ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के मामले में मंगलवार दोपहर आरोपी महिलाओं को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया । वहीं पुलिस मामले में अब इन महिलाओं का नेटवर्क खंगालने में जुट गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस को पॉर्लर से एक डायरी और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस डायरी में दो आईएएस, एक आईपीएस और एक विधायक का नाम है। उक्त दो आईएएस में एक मुख्यमंत्री का निकट बताया जाता है।

पुलिस जांच में लगी है, शीघ्र ही यह नाम सार्वजनिक हो जाएंगे। सोमवार दोपहर 10 नंबर मार्केट स्थित एक ब्यूटी पार्लर पर छापामार कार्रवाई करते हुए तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया था। ये महिलाएं बॉडी मसाज करने के नाम पर देह व्यापार का गोरखधंधा चला रही थीं। पुलिस अब इन महिलाओं के राजधानी के अन्य क्षेत्रों में फैले नेटवर्क को तलाशने में लगी है। पता चला है कि पॉर्लर में कई नेताओं और उद्योगपतियों का आना-जाना भी था। पुलिस ने पार्लर से एक डायरी भी बरामद की है, जिसमें इनके ग्राहकों व कई अन्य लड़कियों के नाम व नंबर लिखे हुए हैं। इसके आधार पर पुलिस अब महिलाओं से संबंध रखने वाले लोगों तक आसानी से पहुंच सकेगी।

पॉर्लर की डायरी में 60 ग्राहकों के नाम : सीएसपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि पार्लर से बरामद हुई डायरी में 60 लोगों के नाम व नंबर मिले हैं, जिनसे महिलाओं के संबंध थे और ये पार्लर में अक्सर आते रहते थे। इन लोगों में कई उद्योगपति और नेताओं के नाम भी शामिल हैं। इसके अलावा महिलाओं के पास से मिले फोन की कॉल डिटेल निकलवा कर इनसे भी नेटवर्क का पता लगाया जाएगा।

अन्य लड़कियों के नाम भी : जानकारी के अनुसार पॉर्लर में लड़कियां दूसरे बड़े शहर जैसे मुंबई, कोलकाता, नागपुर, आदि से बुलाई जाती थी। पुलिस को पार्लर से करीब 20 लड़कियों के नाम व नंबर मिले हैं, जो यहां देह व्यापार करने आती रहती थीं। पुलिस इन नंबरों पर फोन कर यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि ये लड़कियां भी इस गोरखधंधे में लिप्त थी या इन्हें पार्लर का काम सिखाने के लिए । बिच्छू
Posted by Unknown, Published at 03.47

Tidak ada komentar:

Posting Komentar

Copyright © THE TIMES OF CRIME >