मासूम बच्चे का कटा सिर मिला

मासूम बच्चे का कटा सिर मिला


नर बलि की आशंका
toc news internet channal

चंदौली [संतोष जायसवाल ] चंदौली कोतवाली क्षेत्र के हिनौता गाव की काली मंदिर के पास एक खेत में आज एक अज्ञात मासूम बच्चे का कटा हुआ सर मिलने से सनसनी फ़ैल गई दरअसल गाव के बच्चे गेहू के खाली पड़े खेत में क्रिकेट खेलने के लिए गए हुए थे की इसी बीच उनकी नजर खेत में गड्ढे के अन्दर छुपा कर रखे गए मासूम बच्चे के कटे हुए सर पर पड़ी और उन्होंने तत्काल इस बात की सूचना अन्य ग्रामीणों को दी देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई ग्रामीणों को पास को पास में स्थित एक तालाब के किनारे खून के छिटो के काफी निशान के साथ ही नर बलि से जुड़े निशान में मिले है जिससे उक्त मासूम की नर बलि चढ़ाये जाने की आशंका है फ़िलहाल सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने कटे हुए सर को कब्जे में लेकर जाँच की कार्यवाही में जुट गई है ।

चंदौली कोतवाली के हिनौता गाव ने आज उस वक्त सनसनी फ़ैल गई जब गेहू के खेत में क्रिकेट खेलने गए बच्चो की नजर इस मासूम के कटे हुए सर पर पडः गई गाव में मासूम बच्चे का कटा हुआ सर मिलाने की बात जंगल में आग की तरह चारो और फ़ैल गई लोग इसी बात की चर्चा करने लगे की आखिर इस मासूम से किसकी दुश्मनी हो सकती है जो इसकी इस बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई लोग अभी इन चर्चो में मशगूल हो पाते इससे पहले लोगो की नजर थोड़ी ही दुरी पर स्थित एक तालाब के किनारे खून के छिटो और नर बलि के समय लिखे जाने वाले मंत्रो पर पड़ी तो लोगो को कुछ भी समझने में देर नहीं लगी लोगो के साथ -साथ गाव के प्रधान पति का भी मानना है की नवरात्रि में सिद्धि प्राप्त करने के उद्देश्य से ही उक्त मासूम की क्रूर ढोंगियों द्वारा नर बलि चढाने के बाद उसका कटा सर खेत में दफ़न कर दिया गया है ।

प्रत्यक्षदर्शी इस बात को भी मान रहे है की मासूम की हत्या कुछ समय पहले ही की गई है क्योकि मासूम के कटे सर व नाक से अब भी खून का बहना जारी था दूसरी और मौके पर मिले साक्ष्यो से नर बलि की पुष्टि होने के बावजूद पुलिसिया कार्यवाही इस दिशा से दूर नवजात शिशु के कटे हुए सर की और जाती नजर आ रही है फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कटे हुए सर को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम हेतु भेज दिया है और अब मामले की जाँच कर उचित कार्यवाही की बात कर रही है ।
Posted by Unknown, Published at 02.39

Tidak ada komentar:

Posting Komentar

Copyright © THE TIMES OF CRIME >