मोदी और अमिताभ के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने की पुलिस में शिकायत

मोदी और अमिताभ के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने की पुलिस में शिकायत

बैतूल. गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और बॉलिवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के खिलाफ मध्य प्रदेश के बैतूल में शिकायत दर्ज कराई गई है। गुजरात सरकार के एक विज्ञापन पर धार्मिक भावनाएं भड़काने और लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए शिकायत मां ताप्ती जागृति मंच बैतूल ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई है।

मां ताप्ती जागृति मंच बैतूल के संयोजक एवं मां सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष रामकिशोर पवार ने सोमवार को कोतवाली थाने पहुंचकर लिखित शिकायत की। शिकायत में कहा गया है कि देश भर के टीवी चैनलों एवं यू ट्यूब पर अपलोड गुजरात सरकार पर्यटन विभाग द्वारा प्रसारित विज्ञापन 'कुछ दिन तो रुको गुजरात में' में अमिताभ बच्चन कहते हैं कि यहां पर भगवान राम ने शबरी के बेर खाए थे और सुना है कि वे यहां पर 14 वर्ष तक रुके थे।

शिकायत में विज्ञापन की इस जानकारी को भ्रामक एवं असत्य बताते हुए कहा गया कि श्री राम को 14 वर्ष का वनवास हुआ था लेकिन उनके द्वारा वनवास काल समय में किसी एक स्थान पर एक वर्ष से अधिक अवधि नहीं बिताई गई। इस संगठन ने सवाल किया कि आखिर विज्ञापन के जरिए मोदी और अमिताभ भगावन राम के बारे में झूठ क्यों फैला रहे हैं?
Posted by Unknown, Published at 03.54

Tidak ada komentar:

Posting Komentar

Copyright © THE TIMES OF CRIME >