अवैध मदिरा बरामद

अवैध मदिरा बरामद


toc news internet channal

नरसिंहपुर से सलामत खान की रिपोर्ट....


नरसिंहपुर। नरसिंहपुर के ग्राम कोड़ा में कृष्णकुमार आ0 वंशी गौंड़ से पांच लीटर देशी मदिरा, ग्राम बहोरीपार में खूबसिंह आ0 रम्मू झारिया से 20 पाव मदिरा, रौंसरा एवं कंदेली क्षेत्र में तीन महिलाओं से पांच-पांच लीटर देशी मदिरा बरामद की गई। अन्य स्थानों में गाडरवारा नगर में कोमल आ0 बबलू कुचबंदिया से पांच लीटर, ठेमी के बिछुआ ग्राम में राजेश आ0 गोखन लोधी से 17 पाव, मुंगवानी के बकोरी में रमेश आ0 फूलसिंह राजपूत से 24 पाव देशी मदिरा एवं करेली में रामसिंह कुचबंदिया निवासी इमलिया से भी पांच लीटर देशी मदिरा बरामद की जाकर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।    रास्ता रोककर गाली गलौच, मारपीट गोटेगांव क्षेत्र के चरगुवां में ग्रामवासी रामेश्वर लोधी के साथ आरोपीगण अखिलेश पटैल, मानसिंह पटैल के द्वारा रास्ते में रोककर गाली गलौच कर लाठीसे मारपीट करने पर मामला दर्ज किया गया है। चीचली के ग्राम गांगई में एक युवक गजेन्द्र आ0 विमलेश के साथ आरोपी रामनाथ धोबी के द्वारा लाठी से मारपीट करने पर, गाडरवारा नगर में भी एक युवक राकेश कहार के साथ आरोपी विमल, गुलाब छीपा के द्वारा लकड़ी से मारपीट करने पर मामले दर्ज किये गये है। इसके अलावा नरसिंहपुर क्षेत्र में कल्याणपुर तिराहे पर एक युवक ताराचंद धोबी निवासी बारूरेवा को आरोपी सुनील साहू निवासी भूतपिपरिया के द्वारा गाली गलौच कर लाठी से जख्मी करने पर तथा टोल नाका बहोरीपार पर एक युवक दीपक नेमा निवासी ठेमी को अज्ञात वाहन चालक द्वारा टक्कर मारने पर प्रकरण दर्ज किये गये है। 
Posted by Unknown, Published at 00.48

Tidak ada komentar:

Posting Komentar

Copyright © THE TIMES OF CRIME >