पुलिस की दलाली से जनता की जान जोखिम में, पुलिस खुलेआम रिश्वत दलाली लेते हुए

पुलिस की दलाली से जनता की जान जोखिम में, पुलिस खुलेआम रिश्वत दलाली लेते हुए

पुलिस खुलेआम रिश्वत दलाली लेते हुएtoc news internet channel

विदिशा से ब्यूरो भागीरथ अहिरवार की रिपोर्ट...
प्रतिनिधि से संपर्क:- 9407517505
 (विदिशा// टाइम्स ऑफ क्राइम)

रिश्वतखोर पुलिस खुलेआम रिश्वत दलाली लेते हुए

रिश्वतखोर पुलिस खुलेआम रिश्वत दलाली लेते हुए

पुलिस खुद सवारी भरवाकर ओवर लोडिंग करवा रही

गंजबसोदा. उदयपुर में आम जनता की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जनता की जान जोखिम में डालकर पुलिस कर रही है दलाली। पैसा लेकर बिना रजिस्ट्रेशन वाहनों में ओवर लोडिंग करवाकर पुलिस खुद सवारी भरवाकर जनता की जान से खिलवाड़ कर रही है। 
उदयपुर में इस तरह का धंधा फल फूल रहा है। नियमों का उल्लघंन खुलेआम हो रहा है। आये दिन दुर्घटना होती रहती है। इसका खामियाजा भोली भाली जनता को भुगतना पड़ रहा है। आम जनता इन दलालों के बीच पीस रही है। पुलिस की सरे आम गुंडागर्दी के चलते कोई बोलने की हिम्मत नहीं करता यदि कोई बोलता भी है तो पुलिस उल्टा उन्हें ही बंद करने की धमकी देती है। इस कारण जो भी हो रहा है उस पर ध्यान नहीं दिये जाने से गरीब और आम जनता इसका शिकार हो रही है। इधर पुलिस का धंधा फल फूल रहा है। आम जनता की परेशानियों से किसी को कोई सरोकार नहीं।
Posted by Unknown, Published at 05.04

Tidak ada komentar:

Posting Komentar

Copyright © THE TIMES OF CRIME >