पत्रकारों को उनकी ओकात दिखायेगा जन संपर्क विभाग
मध्य प्रदेश में आठ सौ पत्रकारों की सरकारी मान्यता रद्द करने की तैयारी कर ली है
मध्य प्रदेश सरकार अब मनमानी पर उतर आई है. उसने 800 पत्रकारों की सरकारी अधिमान्यता रद्द करने की तैयारी कर ली है. वह भी इसलिए कि उसे पत्रकारों में लैपटाप बांटना है. इसी कारण सरकार की मंशा है कि पत्रकारों की संख्या कम से कम रहे ताकि लैपटाप कम से कम बांटने पड़े.
नाम कटने वाले पत्रकारों में अधिकांश उन पत्रकारों के नाम हैं जिन्होंने सरकार से कभी कोई मांग नहीं की और उसके काले कारनामों को उजागर करने का साहस करते रहे.
मध्य प्रदेश में पत्रकार अपने को बड़े तुरम खां समझते है पर अब मध्य प्रदेश में पत्रकारों को उनकी ओकात जन संपर्क विभाग दिखायेगा। मध्य प्रदेश सरकार ने पत्रकारों कि छटती का निर्णय लिया है। …
Posted by , Published at 02.04
Tidak ada komentar:
Posting Komentar