आल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन (आइसना)
कि ओर से शुभकामनायें
भोपाल। भजन गायक रवि खरे को चित्रांश सम्मान से सम्मानित किया गया। भेल चित्रगुप्त मंडल द्वारा आयोजित एक समारोह में मुझे यह सम्मान पूर्व विधायक शैलेंद्र प्रधान तथा पूर्व महापौर डॉ आरके बिसारिया तथा शिवसेना के उपराज्य प्रमुख संजय सक्सेना द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष आरके खरे, अनिल गौर सहित बड़ी संख्या में चित्रांश बंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम में समाज के प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत करने के अलावा रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।
Posted by , Published at 02.14

Tidak ada komentar:
Posting Komentar