फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपने काम से थक गयीं हैं. अब वो आराम करना चाहतीं हैं. इस बात का खुलासा उनके ट्वीट से हुआ है. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, कि थकी हूं, बहुत थकी हूं. मुझे हवाई यात्राएं, एकांत और अपना कंबल पसंद है. अपने काम के सिलसिले में बहुत सी यात्राएं करने वाली बॉलीवुड अदाकारा प्रियंका चोपड़ा जब भी संभव हो अकेले समय बिताना पसंद करती हैं. प्रियंका हाल ही में लॉस एंजेलिस में थी. प्रियंका कहती हैं कि वह यात्राएं करना पसंद करती हैं क्योंकि वे उन्हें आराम करने का समय देती हैं. 'बर्फी' और 'सात खून माफ' जैसी फिल्मों से अपनी प्रतिभा साबित कर चुकीं प्रियंका आखिरी बार 'कृष 3' में ऋतिक रोशन के साथ नजर आई थीं.
Posted by , Published at 03.37
 
 
 
 
 
 

Tidak ada komentar:
Posting Komentar