अचानक अनियंत्रित हो गई और सडक़ किनारे लगे वृक्ष से जा टकराई
नरसिंहपुर से सलामत खां की रिपोर्ट..
(नरसिंहपुर // टाइम्स ऑफ क्राइम) संपर्क:- 9424719876
नरसिंहपुर। मुख्यालय से महज तीन किलो मीटर दूर एनएच 26 स्थिर दादा महाराज के पास बुधवार शाम 5 बजे के लगभग जबलपुर से नरसिंहपुर की ओर आ रही सिफ्ट कार अनियंत्रित होकर वृक्ष से जा टकराई। घटना में कार में सवार चारों युवकों को गंभीर चोट आई है जिन्हें 108 वाहन द्वारा जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया। घायलों के संबंध में मिली जानकारी अनुसार अरूण पिता राजेन्द्र गौतम उम्र 26 वर्ष निवासी धनारे कॉलोनी, अंशुल पिता इंद्र कुमार नायक उम्र 28 वर्ष निवासी धनारे कॉलोनी, सौरभ पिता संतोष श्रीवास्तव उम्र 26 वर्ष निवासी गुरूद्वारा चौक, नितिन पिता अजय रैकवार उम्र 30 वर्ष निवासी पटैल वार्ड उक्त चारों युवक एक्सेस बैंक कर्मचारी बताए जा रहे हैं।
पिकनिक पार्टी से लौट रहे थे युवक
घायलों के परिजनों के बताए अनुसार चारों युवक छुट्टी होने के कारण पिकनिक मनाने जबलपुर स्थित किसी स्थान गए थे जहां से वह सिफ्ट कार से वापिस आ रहे थे तथा गाड़ी ड्राइव अंशुल के द्वारा की जा रही थी कि दादा महाराज के पास गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो गई और सडक़ किनारे लगे वृक्ष से जा टकराई। घटना में अरूण के सिर में गंभीर चोट आई है वहीं अंशुल की स्थिति भी चिकित्सकों द्वारा गंभीर बताई जा रही है
एंज्वाय बना दुर्घटना का कारण-
दुर्घटना की सूचना पर पहुंची 108 के ईएमटी अजय मिश्रा, आदित्य पटैल द्वारा चारों घायलों को सिफ्ट से निकालकर प्राथमिक उपचार देने के बाद 108 के चालक अनिल पटैल के सहयोग से जिला चिकित्सालय लाए जहां 108 के ईएमटी व चिकित्सकों ने घटना का कारण युवकों का एंज्वाय करने की पुष्टी की है।
Posted by , Published at 07.37

Tidak ada komentar:
Posting Komentar