नरसिंहपुर से सलामत खां की रिपोर्ट..
(नरसिंहपुर // टाइम्स ऑफ क्राइम) संपर्क:- 9424719876
नरसिंहपुर। जिले में युवतियों के साथ ही नाबालिग बच्चों के गायब होने की घटनाएं बढ़ रहीं हैं। बरमान में करीब 15 वर्षीय छात्रा एवं 16 वर्षीय एक छात्र सोमवार को घर से बिना बताए गायब हो गए। परिजनों ने मामले की रपट थाने में दर्ज कराई है। इसके पूर्व भी उपथाना क्षेत्र से 3-4 छात्राएं गायब हो चुकीं हैं जिनके संबंध में पुलिस अब तक कोई पतासाजी नहीं कर सकी है। बताया जाता है कि बरमान के एक स्कूल में कक्षा नवमीं की छात्रा एवं शाला के ही कक्षा 10वीं का छात्र सोमवार को सुबह के वक्त घर से गायब हो गया।
परिजनों ने लापता छात्र-छात्रा की घंटो खोजबीन की लेकिन जब कोई जानकारी नहीं लगी तो निराश हो थाने में रपट दर्ज कराई। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। इसके पहले भी उपथाना क्षेत्र से करीब 3-4 छात्राएं गायब हो चुकीं हैं जिनके मामले में पुलिस ने शुरूआती मौके पर तो यह दावे किए कि तलाश हो रही है ।
Posted by , Published at 07.41
Tidak ada komentar:
Posting Komentar