सीहोर। शहर में चल रहे अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन में देश के सभी राज्यों से किन्नरों ने भाग लिया है। सम्मेलन में पूजा पाठ, शादी विवाह, नृत्य आदि का आयोजन किया जा रहा है। गुरू मधु नायक और पायल जान ने भाईयों और भाभियों से निवेदन किया है कि 1 अक्टूबर को शहर की दुआ, अमन, शांति और प्रगति के लिए आपके घरों के द्वार पर आपकों आशीर्वाद देने आ रहे हैं। अतः आपसे निवेदन है कि हर भाई और भावी सभी बाहर से अतिथि किन्नर आए हुए है उनका अपनी इच्छा अनुसार स्वागत करे। जिससे हमारे शहर की छवि अच्छे शहर में हो। 1 अक्टूबर को समस्त समाजसेवी संगठन, जनप्रतिनिधि, प्रशासन और शासन से निवेदन करते है कि हमारी जन आशीर्वाद जुलूस को सहयोग देकर सफल बनाए। जुलूस को सफल बनाने के लिए उचित इंतजाम किए गए है।
Posted by , Published at 04.23

Tidak ada komentar:
Posting Komentar