गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली लडकी के पीछे जबरन मनचले लडके अनैतिक कार्य करने का दबाव बना रहे है जब लडकी ने मना किया तो उस पर तेजाब डालने की धमकी दे रहे मामला यहीं शांत नहीं हुआ नबालिग लडकी के भाई की भी बरहमी से मारपीट की गई। इतना सब होने के बाद पीडित परिवार ने दम बाधी और पुलिस थाने शिकायत करने पहुंची।

लडकी पर शादी करने का दबाव बना रहे है नहीं तो चहरे पर तेजाब डालने की धमकी दे रहे है।
रोजाना घर पर शराब पीकर बोतले फेंकना, जुआ खेलकर उत्पाद करना इस हरकतों से पूरा परिवार आहत है।
आज लडको नें पीडित लडकी के भाई पर हमला कर लडकी पर दबाव बनाने की कोशिश की गई।
लेकिन पुलिस के पास डर और भय के कारण परिवार ने एक साल से शिकायत नहीं की।
हरकतों से परेशान होकर परिवार ने किराए से रहने लगा वहां भी लडकों ने पीछा नहीं छोडा।
के.एस. ठाकुर. टीआई पूरे मामले को अब गंभीरता से ले रही है पुलिस ने लडकी के भाई बसीम के साथ हुई मारपीट के मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है
Posted by 00.51
, Published at
Tidak ada komentar:
Posting Komentar