रिपोर्टर // शारदा कुशवाहा
(जवां // टाइम्स ऑफ क्राइम) प्रतिनिधि से संपर्क- 8340911043
toc news internet channel
जवा (सिरमौर) विधानसभा सिरमौर में बहुजन समाजपार्टी की 22 अक्टूबर को समय 11 बजें मा. विधायक राजकुमार उर्मलिया द्वारा विशाल आम सभा का आयोजन किया गया आम सभा के मुख्य अतिथि मा. स्वामी प्रसाद मौर्य (नेता प्रति पक्ष उ.प्र.सरकार) एवं मा. देवराज पटेल सांसद रीवा एवं बीएसपी नेता इस कार्य क्रम सम्मिलित हुए मा. राजकुमार उर्मलिया फिर सत्ता हथियाने के लिए अपना प्रचार प्रसार जोरो से शुरू कर दिया सभी नेताओ नें अपने-अपने भाषण में अपनी पार्टी का बहुत अच्छी ढंग से सफाई दिये और कहा कि देश बचाओ बीएसपी लाओं का नारा लगाये। यह आम सभा मुख्य रूप से कुशवाहा तथा पटेल जाति के लोगो के लिए किया गया था। इसका उद्देश ये था कि कहीं ये लोग दूसरी पार्टी न चलें गये तो हमे इस बार मुॅह की खानी पड़ेगी इस लिये ये यू. पी. से मा. स्वामी प्रसाद मौर्य (कुशवाहा) रीवा से मा. देशराज पटेल जी के द्वारा जातिवाद बताकर वोट हासिल करना था? मा. स्वामी प्रसाद मौर्य जी भाषण में बीजेपी के लाडली लक्ष्मी योजना तथा प्रसव सुविधा को मुद्दा बनाकर कहा कि शिवराज बच्चों के कंस मामा है उनकी माताएं बहन है।
Posted by 03.13
, Published at
Tidak ada komentar:
Posting Komentar