प्रतिनिधि // शेख अज्जू (नरसिंहपुर// टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से संपर्क:- 94243 05086
नरसिंहपुर। अपराध पतासाजी में क्षेत्र भ्रमण के दौरान पुलिस कार्यवाही में गत दिवस करेली नगर में पांच जुआरियों को पकड़ाग या है जिनमें मौके पर आरोपी संदीप आ0 मोतीलपाल मेहरा एवं उसके चार अन्य साथी जुआ में लिप्त पाये जाने पर गिरफतार किये गये। इसके अलावा गोटेगांव के ग्राम कमोद में हरगोविंद आ0 जानकी उपाध्याय, गाडरवारा नगर में सुनील आ0 ताराचंद साहू, चीचली के गोटीटोरिया में युवक अरविंद आ0 रामविलास साहू को सट्टा में लिप्त पाये जाने पर मौके पर गिरफतार कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। अवैध मदिरा बरामद गोटेगांव नगर में एक युवक जयसिंह आ0 विषाल राजपूत एवं उसके एक साथी से 08 पेटी 400 पाव अवैध मदिरा बरामद की गई है। इसी प्रकार नरसिंहपुर हजरतगंज में एक युवक गोलू उर्फ रामचरण गौंड़ के कब्जे से 60 लीटर कच्ची मदिरा, पलोहा के लिलवानी ग्राम में रामलाल उर्फ रूक्खन कौरव से 12 पाव अंगे्रेजी मदिरा एवं करेली नगर में एक महिला से पांच लीटर देषी मदिरा बरामद होने पर भी आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
Posted by 03.57
, Published at
Tidak ada komentar:
Posting Komentar