एमपी के पूर्व वित्तमंत्री यौन प्रेमी राजवजी गिरफ्तार

एमपी के पूर्व वित्तमंत्री यौन प्रेमी राजवजी गिरफ्तार

toc news internet channal
भोपाल: मध्यप्रदेश के पूर्व वित्तमंत्री राघवजी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राघवजी की अग्रिम जमानत की अर्जी पर आज कोर्ट में सुनवाई होगी। उनके एक नौकर से पुलिस में यौनशोषण के आरोप लगाते हुए एक एफआईआर दर्ज कराई थी।
खबर के बाद राघवजी को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था और राघवजी को भारतीय जनता पार्टी पहले ही निष्कासित कर चुकी है।
इससे पहले, मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी पूर्व वित्तमंत्री को बचाने की कोशिश कर रही है इसीलिए उन्हें अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि राघवजी पर आरोप लगाने वाले नौकर के साथ राघवजी के सहयोगियों ने मारपीट की है।
Posted by Unknown, Published at 01.52

Tidak ada komentar:

Posting Komentar

Copyright © THE TIMES OF CRIME >