शिवाजी पार्क में प्राण का अंतिम संस्कार, बॉलीवुड और कलाप्रेमियों की आंखें नम

शिवाजी पार्क में प्राण का अंतिम संस्कार, बॉलीवुड और कलाप्रेमियों की आंखें नम


toc news internet channal

हिंदी फिल्मों के सबसे लोकप्रिय खलनायक प्राण ने शुक्रवार रात 8.30 बजे लीलावती अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह 93 साल की थे।


मुंबई के दादर वेस्ट स्थित शिवाजी पार्क में दोपहर 12.30 बजे विद्युत शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया गया। गीतकार गुलजार सहित बॉलीवुड की कई हस्तियां उनके अंतिम संस्कार में भाग लेने शिवाजी पार्क पहुंची हैं।

प्राण अपने पीछे पत्नी शुक्ला, बेटी पिंकी, दो बेटों अरविंद और सुनील और पोते-पोतियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

लंबे समय से बीमार चल रहे प्राण को पिछले कुछ महीनों में कई बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। इस साल प्राण को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
Posted by Unknown, Published at 02.18

Tidak ada komentar:

Posting Komentar

Copyright © THE TIMES OF CRIME >