नरसिंहपुर से सलामत खान की रिपोर्ट....
(टाइम्स ऑफ क्राइम)
| चावरा विद्यापीठ में विद्यार्थी केबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह |
संस्था पीआरओ अतुल मिश्रा ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ए. सी. तिवारी, विशष्ट अतिथि प्रोविन्स अध्यक्ष डॉ. ऐंटो कारोकरन, अध्यक्ष मैनेजर फ ादर वर्गीस रहे । सर्वप्रथम संस्था के बैंड दल द्वारा अतिथियों की आगवानी की गयी तत्पश्चात अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं छात्राओं द्वारा प्रार्थना गीत प्रस्तुत किया गया। स्वागत भाषण देते हुए संस्था प्राचार्य फ ादर थॉमस कोलापिल्ली ने कहा कि चावरा विद्यापीठ में विद्यार्थियों की बीच लोकतांत्रिक विधि से चुनाव कराने की परंपरा रही है जिससे छात्रों में प्रजातंत्र में अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता उत्पन्न हो तथा भविष्य में वे अपने मताधिकार के प्रति सजग रह सके। भोपाल से आये सीएमआई प्रोविन्स अध्यक्ष डॉं ऐंटो कारोकरन ने संस्था के वार्षिक केलेंडर का विमोचन किया। कक्षा पॉचवी की अदिति दुबे के ऐ मेरे वतन के लोगो गीत को अतिथियों ने काफ ी सराहा। इस अवसर पर देश भक्ति पूर्ण समूह गीत, समूह व एकल नृत्य की प्रस्तुति की गयी। संस्था मैनेजरफ ादर वर्गीस ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये।
इस अवसर पर उपप्राचार्या सिस्टर सीजा, केजी प्रभारी सिस्टर एल्फ ी, फ ादर पास्कल, फ ादर राफेल, खेल अधिकारी विनोद नेमा, कार्यक्रम संयोजक प्रगति दीक्षित, स्टाफ सेकेट्री अभिनव लखेरा-आभा श्रीवास एवं समस्त षिक्षकगण व विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफ ल संचालन छात्रा नेहा शर्मा एवं पल्लवी शर्मा तथा आभार प्रदशर््ान नवनिर्वाचित स्कूल लीडर विपुल शर्मा ने किया।
Posted by , Published at 07.17

Tidak ada komentar:
Posting Komentar