प्रतिनिधि // शेख अज्जू (नरसिंहपुर// टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से संपर्क:- 94243 05086
नरसिंहपुर। लगातार परिवर्तित हो रहे मौसम के चलते नगर में बीमारियां बढ़ती जा रही हैं और हर घर में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। यदि इसी तरह मौसम करवटें बदलता रहा तो इससे घातक संक्रामक बीमारियां सामने आ सकती है इसके लिए लोगों को सचेत रहना होगा और अपनी देखभाल स्वयं करनी होगी। देखा जा रहा है कि अस्पतालों में वायरल के मरीज ज्यादा देखे जा रहे हैं और डेंगू जैसी घातक बीमारी भी होना अब आम बात हो गई है। नगर में जगह जगह पानी भरने व गंदगी के कारण मच्छरों के हमले से नागरिक परेशान है इन दिनों नगर में वायरल बुखार ने अस्पतालों में मरीजों की संख्या जून माह के मुकाबले तीन से चार गुना बढ़ा दी है। अस्पतालों में पहुंचने वाले मरीजों में सर्वाधित वायरल बुखार, सर्दी जुकाम, खांसी, उल्टी, दस्त जैसी बीमारियों के है। इलाज के दौरान डॉक्टर इन मरीजों व उनके परिजनों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।
आसपास रखें सफाई
डॉक्टरों का कहना है कि नागरिक अपने प्रयास से यह सुनिश्चित करें कि उनके घर के आसपास पानी जमा न हो। क्योंकि भरे हुए पानी में मच्छर पनपते हैं जो बाद में नागरिकों के लिए ही परेशानी का सबब बनते हैं। इसके साथ घरों में रखे पानी को भी अधिक दिनों तक नहीं रखना चाहिए उसे भी बदलते रहना चाहिए।
वायरल बुखार के मरीज
अस्पतालों में पहुंचने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। डॉक्टरों का कहना है कि जुलाई माह शुरू होने के बाद से ही वायरल बुखार के मरीज की संख्या बढ़ रही है। परिवार में यदि एक को बुखार आता है तो फिर शेष परिजनों को सावधानी बरतनी चाहिए। बरसात मे होने वाली अधिकांश बीमारियां वायरल संक्रमित होती हैं। प्रतिदिन दो सौ लोग इलाज कराने के लिए अस्पताल आ रहे हैं।
Posted by , Published at 04.15
Tidak ada komentar:
Posting Komentar