छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री और बिग बॉस फेम श्वेता तिवारी ने अपने ब्वायफ्रेंड अभिनव कोहली के साथ शादी कर ली है। बिग बॉस सीजन 4 की विजेता रह चुकीं श्वेता तिवारी ने अभिनव के साथ 13 जुलाई को सात फेरे ले लिये। यह श्वेता तिवारी की दूसरी शादी है। इससे पूर्व श्वेता ने फिल्म निर्माता और अभिनेता राजा चौधरी के साथ भी शादी की थी। राजा चौधरी और श्वेता तिवारी की एक बेटी भी है जिसका नाम पलक है।
बताया जाता है कि श्वेता तिवारी और राजा चौधरी के बीच अकसर अनबन चला करती थी जिसके कारण श्वेता ने राजा से तलाक ले लिया था। श्वेता-अभिनव को लगभग साढ़े तीन वर्षों से जानती थीं। श्वेता तिवारी ने डांसिग रियालिटी शो झलक दिखला जा के मंच पर अभिनव के साथ शादी का एलान किया था। श्वेता की मेंहदी की रस्म उनके घर पर 11 जुलाई को हुई थी, जबकि 12 जुलाई को संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
Posted by , Published at 06.36

Tidak ada komentar:
Posting Komentar