
बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान सुसाइड मामले में एक सनसनी खेज खुलासा हुआ है। जिया के ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली अब तक मीडिया के सामने नहीं आए थे। पर हाल ही में दिए एक इंटरव्यू ने लोगों को चौंका दिया।

इस इंटरव्यू में सूरज ने कई हैरानी जनक खुलासे किए है। उन्होंने कहा कि जिया के साथ रेप हुआ था। इसके अलावा ये भी कहा कि जिया के पूर्व ब्यॉयफ्रैंड भी उनके साथ मारपीट करते थे। उल्लखेनीय है कि जिया खान ने 3 जून 2013 को अपने फ्लैट पर फांसी लगा कर सुसाइड कर लिया था।
सूरज पंचोली को जमानत मिलने को लगभग एक महीना होने को है। जिया की मौत से सूरज सकते में तो हैं मगर अब अपनी नॉर्मल जिंदगी में लौटने की भी भरपूर कोशिश कर रहे हैं
Posted by Unknown, Published at 07.57
Tidak ada komentar:
Posting Komentar