मंत्री राघवजी का कुकर्म, गई कुर्सी!

मंत्री राघवजी का कुकर्म, गई कुर्सी!

मंत्रीजी का कुकर्म ले बैठा कुर्सी!


मध्यप्रदेश में नौकर से यौन दुराचार के आरोप में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक मंत्री को अपना इस्तीफा देना पडा।

मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री राघवजी ने शुक्रवार को अचानक घटित हुए घटनाक्रम के बीच मंत्री पद से अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सौंप दिया।

toc news internet channal

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व वित्तमंत्री सेक्स स्कैंडल में फंसने के बाद राज्य की शिवराज सरकार ही मुश्किल में आ गई है। अब भाजपा के नेता मीडिया से दूर भाग रहे हैं। इस बीच, खबर है कि राघवजी के अप्राकृतिक कृत्य की क्लिपिंग्स भी बाजार में आ गई हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री के नौकर ने पुलिस को अप्राकृतिक कृत्य की सीडी सौंपी है।

खबरों के मुताबिक, लगभग 80 वर्षीय राघवजी के बंगले पर लगभग तीन साल तक काम कर चुका तीस वर्षीय एक व्यक्ति लगभग साढे दस बजे हबीबगंज थाने पहुंचा और उसने एक लिखित में आवेदन पेश किया।

वित्त मंत्री पर नौकर ने आरोप लगाया है कि राघवजी ने सरकारी नौकरी देने के बहाने उसके साथ यौन दुराचार किया। नौकर ने कहा कि वित्त मंत्री के अलावा उनके दो सहयोगी भी इस घृणित काम में शामिल थे।

सबूत के तौर पर उसने पुलिस को एक सीडी दी है, जिसे राघवजी के पुराने नौकर ने बनाया था। इस घटनाक्रम के बाद वरिष्ठ अधिकारी भी सक्रिय हुए और फिलहाल पुलिस ने आवेदन जांच में ले लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार संबंधित कर्मचारी का मेडिकल परीक्षण भी कराया जाएगा। इस घटना के बाद मीडिया भी सक्रिय हुआ और कुछ ही देर में राघवजी ने मंत्री पद से त्यागपत्र सौंप दिया।

विदिशा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले राघवजी के अचानक इस्तीफे के कारण मध्यप्रदेश की राजनीति गर्मा गई है।

 सूत्रों ने कहा कि वित्त मंत्री का त्यागपत्र मुख्यमंत्री चौहान ने तत्काल स्वीकार कर लिया। बताया गया है कि मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव त्यागपत्र स्वीकार करने के चौहान की सिफारिश संबंधी पत्र के साथ लगभग सवा बारह बजे राजभवन पहुंचे और उन्होंने यह सभी दस्तावेज राज्यपाल को सौंप दिए।

 सूत्रों ने कहा कि राज्यपाल ने भी सिफारिश के अनुरूप त्यागपत्र स्वीकार कर लिया। राज्य में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बीच सत्तरूढ भाजपा को यह घटनाक्रम किसी झटके से कम नहीं है।

राघवजी पिछले नौ वर्षो से वित्त मंत्री पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वहीं सोमवार से राज्य विधानसभा का पावस सत्र भी प्रारंभ हो रहा है और यह मौजूदा विधानसभा का अंतिम सत्र हो सकता है।

इस सत्र में राज्य सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने कीविपक्ष की तैयारियों के बीच मानो इस्तीफे के जरिए कांग्रेस को एक और मुद्दा मिल गया है।.
Posted by Unknown, Published at 05.00

Tidak ada komentar:

Posting Komentar

Copyright © THE TIMES OF CRIME >