कातिल ने लिखा दीवार पर खून से संदेश
कानपुर, 23 जुलाई 2013. कानपुर के एक होटल के कमरे में 42 साल के सरकारी डॉक्टर की लाश मिली. उनका गला और गुप्तांग कटा हुआ था. होठों को स्टेप्लर से बंद कर दिया गया था. गुदा द्वार में लकड़ी का तकरीबन 24 सेंटीमीटर का एक टुकड़ा घुसा था और कमरे की दीवार पर खून से लिखा था कि ‘जब मनुष्य प्रकृति से छेड़छाड़ करता है, तो प्रकृति अपने ढंग से उसे ठीक कर देती है.’
पुलिस उस लड़की की तलाश है, जिसके साथ डॉक्टर होटल आए थे. होटल स्टाफ का कहना है कि डॉक्टर अकसर उस लड़की से साथ होटल आते थे.
ये मामला है यूपी के कानपुर देहात जिले का. यहां के रनिया इलाके में एक टूरिज्म होटल में रविवार दोपहर को डॉ.सतीश चंद्रा ने चेक इन किया. उन्हें मिला रूम नंबर 101. होटल स्टाफ के मुताबिक डॉ. चंद्रा के साथ 22-23 साल की एक लड़की भी थी.
शाम को जब वेटर ने कमरे का पिछला दरवाजा खुला देखा तो वह अंदर गया. कमरे में खून से सनी डॉक्टर की लाश पड़ी थी और लड़की नहीं थी. दीवार पर खून से संदेश लिखा था.
होटल मैनेजर ने पुलिस को सूचित किया.पुलिस ने पूछताछ के लिए होटल के चार कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया. हादसे की खबर पाकर होटल पहुंचे डॉक्टर के परिजनों ने होटल में तोड़फाड़ की. उनका आरोप था कि एक सरकारी डॉक्टर ने होटल कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर डॉक्टर चंद्रा की हत्या की है.
Posted by 23.43
, Published at
Tidak ada komentar:
Posting Komentar