ब्वॉयफ्रेंड अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड से रेप करता रहा और उसकी पत्नी इस कुकर्म का वीडियो बनाती रही. घटना पुणे की है.
अंग्रेजी अखबार डीएनए की खबर के मुताबिक 28 वर्षीय तलाकशुदा पेशे से टीचर एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसके पूर्व ब्वॉयफ्रेंड ने उसके साथ बलात्कार किया, जबकि उसकी पत्नी ने बंदूक की नोंक पर पूरे वाकए को अपने मोबाइल में शूट कर लिया.
महिला ने धुले के शिरपारू गांव के रहने वाले मनोज बदगुजर और उसकी पत्नी भारती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इस मामले की जांच कर रहीं असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सविता धामदेरे का कहना है, 'पीड़ित महिला तलाकशुदा है और वह पुणे में अपने 11 साल के बेटे के साथ रहती है. पीड़िता की मां का घर धुले में है और वहीं उसकी मुलाकात मनोज से हुई थी. धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. मनोज ने उससे शादी का झूठा वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. बाद में जब महिला को पता चला कि मनोज पहले से शादीशुदा है तो उसने उससे नाता तोड़ लिया.'
उन्होंने बताया, '5 मई 2013 को मनोज पीड़िता के घर जा पहुंचा. उसके साथ भारती नाम की एक महिला भी थी, जिसका दावा है कि वह उसकी पत्नी है. भारती ने महिला को बंदूक की नोंक पर धमकाया और अपने पति से कहा कि वह उसका यौन शोषण करे.'
यही नहीं पीड़ित महिला के शरीर को सिगरेट से दागा गया. जिस वक्त मनोज उसका बलात्कार कर रहा था तब उसकी पत्नी मोबाइल में इस कुकर्म को रिकॉर्ड करते हुए कह रही थी कि पीठ पीछे करने के बजाए यह सब उसके सामने होना चाहिए. बाद में वे उसे धमकाने लगे कि अगर उसने इस बारे में किसी को भी बताया तो वह उसके बेटे को जान से मार देंगे.
महिला की शिकायत पर पुलिस अब जांच में जुट गई है.
Posted by , Published at 03.47
Tidak ada komentar:
Posting Komentar