तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में बिना वाजिब लाइसेंस के चल रहे एक अनाथालय में 19 वर्षीय एक युवक ने कथित रूप से एक बच्ची से बलात्कार किया. इसके बाद अनाथालय को सील करने के साथ ही उसके मालिक, दो महिला कर्मचारियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.
जिले के रेटियारपट्टी स्थित मलार्ची ट्रस्ट द्वारा संचालित अनाथालय में रहने वाले 60 बच्चों को एक किशोर घर में ट्रांसफर कर दिया गया है.
अनाथालय के मालिक प्रभाकरण, दो महिला वार्डन और 11 वर्षीय बच्ची से कथित रूप से बलात्कार करने वाले मुत्थुराज को गिरफ्तार कर लिया गया. इन सभी को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
पुलिस के अनुसार अनाथालय में 60 बच्चे थे. इनमें से मुत्थुराज को छोड़कर बाकी सभी की आयु 18 वर्ष से कम थी. पीड़िता ने दावा किया कि मत्थुरात गत 17 जुलाई को उसे बाथरूम में ले गया, जहां उससे बलात्कार किया. लड़की ने कहा कि उसने इसकी सूचना तत्काल दो महिला वार्डन को दी लेकिन उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया. बाद में दर्द होने पर उसने डॉक्टरी मदद मांगी. डॉक्टर ने पाया कि उससे बलात्कार किया गया है और उसने इसकी शिकायत पुलिस से की. लड़की को एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Posted by 05.25
, Published at
Tidak ada komentar:
Posting Komentar