नरसिंहपुर से सलामत खान की रिपोर्ट....
(टाइम्स ऑफ क्राइम)
शंकराचार्य नेत्रालय में हो रही मानव सेवा अल्प समय में 250 लोगों का आपरेशन हुआ
नरसिंहपुर। ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारकाशारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य जी महाराज के आर्शीवाद से पूज्य महाराजश्री के प्रिय शिष्य दण्डी स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज ने गरीबों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुये उनके हित में जिस शंकराचार्य नेत्रालय की स्थापना की। वहां अब तक 250 लोगों के नेत्र का आपरेशन का हो चुका है। जबकि 3500 लोगों की जांच हो चुकी है जिसमें आस-पास के गांवों के अतिरिक्त इटारसी, होशंगाबाद, शहडोल, सिवनी, नरसिंहपुर, जबलपुर जिलों के लोग शामिल हैं। यहां पर दंत रोगों के लिए चिकित्सा प्रारंभ की जा चुकी है। नेत्र चिकित्सा हेतु डा.श्रीमति रितु जैन एम.एस.एवं दंत चिकित्सा के लिए डा.अनुश्री ब्यौहार बी.डी.एस.प्रमुख है।ज्ञातव्य हो कि 7 जून 2013 को इस लोक कल्याणी शंकराचार्य नेत्रालय का उदघाटन भारत के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति महामहिम प्रणव मुखर्जी ने किया था । मानव सेवा के उदेदश्य से खोले गये इस नेत्रालय में आपरेशन के अतिरिक्त खाना,दवा,एवं चश्मा नि:शुल्क दिया जाता है। समय-समय पर भोपाल,ग्वालियर,पूना के नेत्ररोग विशेषज्ञों द्वारा आपरेशन किये जाते हैं।स्वामी स्वरूपानंद सरस्वति चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित शंकराचार्य नेत्रालय के संचालक एवं पूज्य महाराजश्री के प्रिय शिष्य दण्डी स्वामी सरस्वति जी महाराज ने पुष्ठि की है कि निकट भविष्य में रेटिना से सम्बधित रोगों का भी उपचार किया जायेगा। स्मरण रहे कि पूज्य शंकराचार्य जी महाराज का चातुर्मास्य व्रत अनुष्ठान कोलकाता स्थित राजराजेश्वरी सेवा मठ,कोन्नगर में सम्पन्न हो रहा है। एवं स्वामी सदानंद सरस्वति जी महाराज का चातुर्मास्य श्रीशारदापीठ,द्वारका गुजरात में सपन्न हो रहा है।
Posted by , Published at 04.57

Tidak ada komentar:
Posting Komentar