![]() |
| जन संपर्क मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा |
विधानसभा में विपक्ष के अजय सिंह ने इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस्तीफा मांगा है। इस मामले पर बीजेपी ने चुप्पी साध रखी है।
![]() |
| खनिज मंत्री राजेंद्र शुक्ला |
गौरतलब है कि भोपाल में 2 उद्योगपतियों के यहां इनकम टैक्स के छापे में कुछ डायरियां बरामद हुई हैं, जिसमें यह बात लिखी गई है कि मध्यप्रदेश के 2 मंत्रियों को कितनी-कितनी रिश्वत दी गई। ये डायरियां भोपाल के 2 उद्योगपतियों दिलीप सूर्यवंशी और सुधीर शर्मा के घर इनकम टैक्स के छापे के दौरान मिलीं। दोनों उद्योगपियों को बीजेपी का करीबी बताया जा रहा है।
इन डायरियों में लिखा गया है कि खनिज मंत्री राजेंद्र शुक्ला, संस्कृति और जन संपर्क मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा और कई सीनियर अधिकारियों को रिश्वत दी गई है। सुधीर शर्मा के पास से मिली डायरी में यह साफ लिखा हुआ है कि मंत्रियों को फंड के लिए कुल 1.30 करोड़ रुपए की रिश्वत दी गई है।
Posted by , Published at 03.29



Tidak ada komentar:
Posting Komentar