नरसिंहपुर - स्वास्थ्य कार्यकर्ता चयन परीक्षा 1826 परीक्षार्थियों में से 193 रहे नदारद

नरसिंहपुर - स्वास्थ्य कार्यकर्ता चयन परीक्षा 1826 परीक्षार्थियों में से 193 रहे नदारद

 toc news internet channel

नरसिंहपुर से सलामत खान की रिपोर्ट....
(टाइम्स ऑफ क्राइम)

एएनएम बनने दी परीक्षा व्यापमं ने जिले के पांच केन्द्रों पर आयोजित 
 नरसिंहपुर। जिले के 5 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित मप्र व्यावसायिक परीक्षा मंडल की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता चयन परीक्षा में शामिल होने जिले के अलावा जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, दमोह आदि स्थानों से भी परीक्षार्थी पहुंचे। 5 केन्द्रों पर 1826 परीक्षार्थियों का पंजीयन था, जिसमें 193 महिला परीक्षार्थियों के न पहुंचने से 1633 परीक्षार्थियों ने ही व्यापमं की परीक्षा दी। उधर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एलएलबी की पात्रता परीक्षा में 39 के मुकाबले 31 परीक्षार्थी शामिल हुए। शनिवार की देर रात तक से शुरू हुई बारिश के कारण कई परीक्षार्थी तय समय पर नहीं पहुंच सके। 
नरसिंहपुर। जिले के 5 केन्द्रों पर आयोजित
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता चयन परीक्षा में एमएलबी
परीक्षा केन्द्र पर प्रश्न पत्र हल करते परीक्षार्थी।

          व्यापमं की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण चयन परीक्षा रविवार को प्रात: 10 बजे से 12.15 बजे तक आयोजित की गई। विभिन्न स्थानों से आए परीक्षार्थी 5 केन्द्रों पर रोल नंबर ढूंढने व्यस्त रहे। तय समय पर केन्द्र में प्रवेश करने के बाद कुछ परीक्षार्थी तो नियत समय सवा 12 बजे केन्द्र से बाहर निकले, जबकि कुछ परीक्षार्थी समय पूरा होने के पहले ही निकल आए। 

        परीक्षा में 1826 परीक्षार्थियों का पंजीयन हुआ था, जिसमें से 1633 ने परीक्षा में उपस्थिति दी, जबकि 193 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय, शासकीय कन्या महाविद्यालय, पॉलीटेक्निक महाविद्यालय सहित उत्कृष्ट विद्यालय एवं महारानी लक्ष्मीबाई कन्या शाला को केन्द्र बनाया गया था। परीक्षा के दौरान समूची कार्रवाई पर नजर रखने के लिए अपर कलेक्टर राजीव श्रीवास्तव आर्ब्जवर बनाए गए। जबकि उडऩदस्ते ने परीक्षाओं का निरीक्षण किया। गठित दल में एसडीएम आरपी बड़ौदे, एसडीओपी केके रजक, डीईओ अरविंद चौरगड़े शामिल रहे। परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से हुईं। 
Posted by Unknown, Published at 04.51

Tidak ada komentar:

Posting Komentar

Copyright © THE TIMES OF CRIME >