10 करोड़ के जालसाज फ्लाइट में गिरफ्तार

10 करोड़ के जालसाज फ्लाइट में गिरफ्तार

नई दिल्ली।। दिल्ली पुलिस और 10 करोड़ के जालसाज के बीच लुकाछिपी का खेल बीते एक सप्ताह से हवाई जहाज में चलता रहा। पकड़े जाने के डर से हवाई उड़ानें भरता रहा। मगर निजामुद्दीन पुलिस टीम भी पूरा जाल बिछाए थी और आखिर कार जेट एयरवेज अहमदाबाद की फ्लाइट में सीट नंबर 3 सी से पुलिस उठा लाई। इसके लिए अहमदाबाद एयरपोर्ट अथॉरिटी की मदद लेनी पड़ी।

आरोपी ने सुंदर नगर के जूलरी शोरूम में बतौर अकाउंटेंट रहते हुए फेक अकाउंट दूसरी बैंक में बनाए हुए था और 10 करोड़ से अधिक रकम समेट कर फरार हो गया था। फिलहाल निजामुद्दीन पुलिस ने 10 दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

फ्रॉड के जरिए कमाई गई रकम से कई जगह प्रॉपर्टी खरीद चुका था। सीनियर पुलिस अधिकारी के मुताबिक सुंदर नगर में अनिल संखवाल का जूलरी शोरूम है। इनके यहां उम्मेद चिंडालिया बतौर अकाउंटेंट शोरूम का सारा काम काज 2011 से देखता चला आ रहा है। उम्मेद चिंडालिया मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है और यहां इंदिरापुरम में हाल ही में खरीदे गए फ्लैट में रह रहा था।

रिटर्न दाखिल करने को बैलेंस सीट तैयार होनी थी। मगर जुलाई के पहले ही सप्ताह से उम्मेद ने शोरूम आना बंद कर दिया था। शोरूम के मालिक ने अकाउंट की पड़ताल की तो उन्हें करीब साढ़े दस करोड़ की हेराफेरी का पता चला। अकाउंटेंट से संपर्क साधा मगर भंडाफोड़ होने और पकड़े जाने के डर से उसने मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया।

मामले की शिकायत निजामुद्दीन पुलिस को दी। एसएचओ सुनील कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी तो मालूम चला कि उसकी लोकेशन कभी रायपुर तो कभी कोलकाता आ रही है। इधर उम्मेद को भी पुलिस टीम के पीछे पड़ने की भनक लग गई। वह चतुराई से पहचान छिपाता हुआ अलग-अलग शहरों के एयरपोर्ट से उड़ानें भरता रहा।

तीन दिन पहले पुलिस को पता चला कि वह अब रायपुर से अहमदाबाद के लिए जेट एयरवेज की फ्लाइट में बैठने वाला है। पुलिस टीम भी उसी फ्लाइट में बैठ गई। इस बीच अहमदाबाद एयरपोर्ट अथॉरिटी की मदद ली। जैसे ही जेट एयरवेज की फ्लाइट अहमदाबाद पहुंची। पुलिस ने सीट नंबर 3 सी से आरोपी उम्मेद को उठा लिया और वहां से फ्लाइट बदलकर दिल्ली ले आई।

पूछताछ में पता चला है कि इस पूरे फ्रॉड को अंजाम देने के लिए उसने शोरूम के नाम से फेक अकाउंट शाहदरा के आदित्य मॉल में स्थित एक प्राइवेट बैंक में खोला था। शोरू म के नाम से जितने भी मोटी रकम के चेक या ड्राफ्ट आते उन्हें वह अपने अकाउंट में कैश करा लेता। अब तक कमाई हुई रकम से उसने दिल्ली, भोपाल, कोलकाता में प्रॉपर्टी खरीदी ली।
Posted by Unknown, Published at 02.52

Tidak ada komentar:

Posting Komentar

Copyright © THE TIMES OF CRIME >