सलमान ने इस बारे में अब तक कुछ भी नहीं कहा है और न ही कोई सफाई दी है कि लूलिया उनकी सिर्फ अच्छी दोस्त हैं या उससे बढ़कर।
वैसे इन्हीं सब अफवाहों के बीच सलमान पहली बार अपनी तथाकथित नई गर्लफ्रेंड लूलिया के साथ नजर आए हैं। दोनों हाल ही में हैदराबाद एयरपोर्ट पर देखे गए। सलमान वहां अपनी नई फिल्म 'मेंटल' की शूटिंग करने गए हुए थे।
एक प्रत्यक्षदर्शी की माने तो यह दोनों एक ही फ्लाइट से वहां गए मगर मीडिया से बचने के लिए एयरपोर्ट से दोनों अलग-अलग बाहर आए। मगर तब भी मीडिया की नजर उनपर पड़ गई।
इस दौरान जब दोनों की तस्वीरें मीडिया ने क्लिक करने की कोशिश की तो सलमान ने तो पोज दिया मगर उनके दोस्त नदीम, लूलिया को कैमरे की नजर से बचाते हुए निकल गए।
सल्लू ने लूलिया के लिए होटल तक पहुंचने के लिए लग्जरी कार बुक कर रखी थी जबकि वह खुद वहां से एक कैब लेकर वहां से निकले।
Posted by 03.15
, Published at
Tidak ada komentar:
Posting Komentar