मेरठ में एक इंजीनियर को अगवा कर दो लड़कियों के साथ एमएमएस बनाने का मामला सामने आया है। पी7 को पता चला है कि इस मामले के दो आरोपियों में से एक मशहूर क्रिकेटर प्रवीण कुमार का सगा भाई और दूसरा उनका ममेरा भाई है। इतना ही नहीं मेरठ में सुपरटेक के जिस फ्लैट नम्बर बी 1020 में ले जाकर इंजीनियर की पिटाई की गई और एमएमएस बनाया गया वो घर प्रवीण कुमार के नाम से है। इस मामले का सबसे सनसनीखेज पहलू यह है कि जिस लड़की के साथ कथित तौर पर इंजीनियर का एमएमएस बनाया गया उस लड़की से पी7 संवाददाता ने बात की। लेकिन इसके पहले कि वो लड़की अपनी बात पूरी कर पाती अचानक कुछ लोग आए और उसे जबरन अपने साथ ले गए। इसके बाद से इस लड़की को कोई अता पता नहीं है।
प्रवीण कुमार का विवादों से नाता नया नहीं है। साल 2008 में उनपर मेरठ में एक डॉक्टर को सरेआम पीटने का आरोप लगा। 2011 में वेस्ट इंडीज़ दौरे में एक दर्शक से भिड़ने के बाद काफी बवाल हुआ। इसी साल उन्हें इंग्लैंड में भी फजीहत झेलनी पड़ी।
Posted by 23.57
, Published at
Tidak ada komentar:
Posting Komentar