इंदौर [राजेश राय ] इंदौर में एक व्यक्ति ने अपने ही परिवार से तंग आकर आज निर्वस्त्र होकर प्रदर्शन किया। 38 साल के जीतेन्द्र गुप्ता सुबह लगभग 10 बजे अपने पिता के घर पंहुचा और पहले पिता से प्रॉपटी में अपना हिस्सा माँगा और जब बात नहीं बनी तो उसने अपने पिता के घर के बहार एक एक कर सारे कपडे उतार दिए और धरने पर बेठ गया ,काफी समय हो जाने के बाद क्षेत्र के लोगो ने पुलिस को बुलाया फिर पुलिस उसे उठा कर ले गई ।
इंदौर कि पॉश श्रीनगर कालोनी में स्थित घर के बहार बेठा हैं जितेन्द्र निर्वस्त्र होकर अपने पिता से प्रोपटी में हिस्सा मांगने के लिए बैठ गया । जीतेन्द्र का यह कहना हैं में हमेशा अपने पिता से जायजाद में हिस्सा मांगता हु तो वह मना कर देते हैं मै चाहता हूँ कि मुझे तुरंत हिस्सा दिया जाये मेरे परिवार में पत्नी बेटा और एक बेटी हैं लेकिन मुझे मेरा हिस्सा नहीं दिया जा रहा हैं जितेन्द्र भी बिल्डर हैं और उसे पिता गोपाल नाथूलाल गुप्ता भी बिल्डर हैं यह लड़ाई लाखो नहीं बल्कि करोडो की हैं ।
अपने पिता से प्रॉपटी में हिस्सा मांगने वाले जीतेन्द्र के पिता गोपाल नाथूलाल गुप्ता भी अपने पुत्र से परेशान हैं उनका कहना हैं कि हम जब तक उसका हिस्सा नहीं दे देते तब तक उसे खर्च दे रहे हैं
दो घंटे से ज्यादा समय तक रहवासी क्षेत्र में जीतेन्द्र कि नोटंकी चलती रही । स्थानीय लोगो ने पुलिस को फ़ोन लगाया और पुलिस को बुला लिया पुलिस के आने के बाद यह अनोखा विरोध का तरीका रुक सका ।
Posted by , Published at 06.19

Tidak ada komentar:
Posting Komentar