इस ट्रेलर में सोनम कपूर टू पीस बिकनी में आयुष्मान खुराना के साथ स्विमिंग पुल में अपनी हॉट बॉडी को दिखाती नजर आ रही हैं. इस ट्रलेर को देखकर ऐसा लगता है कि सोनम कपूर अब कुछ नया करने जा रही है.
एक झलक: बॉलीवुड की हॉट बिकनी बेब्स
यह फिल्म यशराज प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही हैं. इसके निर्देशक हैं नुपुर अस्थाना जो कि इससे पहले फिल्म मुझसे फ्रेंडशिप करोगे फिल्म को डायरेक्ट कर चुकी हैं. फिल्म के स्किप्ट राइटर हैं हबीब फैजल. इस फिल्म में सोनम कपूर के पिता के रोल में रिऋी कपूर भी नजर आएंगे. रिऋी कपूर फिल्म में अपनी बेटी के लिए खास तरह के लड़के की तलाश में है. आयुष्यमान को सोनम को पाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है.
सिनेमाघरों में यह फिल्म 14 मार्च को रिलीज होगी.
Posted by , Published at 01.38
.jpg)
Tidak ada komentar:
Posting Komentar